3 सबसे बड़ी जीत जो भारत ने रनों के लिहाज से टी20 में हासिल की हैं 

3 सबसे बड़ी जीत जो भारत ने रनों के लिहाज से टी20 में हासिल की हैं
3 सबसे बड़ी जीत जो भारत ने रनों के लिहाज से टी20 में हासिल की हैं

टी20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपना पहला मैच दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के विरुद्ध खेला था और इस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीता था। टी20 फॉर्मेट का पहला विश्व कप 2007 में खेला गया और भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में ये ख़िताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया इस फॉर्मेट की सबसे कामयाब टीमों में से एक है और मौजूदा टी20 रैंकिंग में भी भारत पहले स्थान पर काबिज है।

Ad

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी भारतीय बल्लेबाज ने बाजी मारी है। टी20 प्रारूप में भारतीय टीम और खिलाड़ियों के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस आर्टिकल में हम भारत द्वारा टी20 में रनों के लिहाज से मिली 3 सबसे बड़ी जीत के बारे में चर्चा करेंगे।

इन तीन टीमों के खिलाफ भारत ने टी20 फॉर्मेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है

#3 90 रन - बनाम इंग्लैंड (कोलंबो, 2012)

जॉनी बेयरस्टो (image - Espn)
जॉनी बेयरस्टो (image - Espn)

आईसीसी टी20 विश्व कप 2012 का दसवां मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड खेला गया था। कोलंबो में खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर (45), विराट कोहली (40) और रोहित शर्मा (55*) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाये थे।

Ad

जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.4 ओवरों में ही 80 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत की ओर से हरभजन सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 12 रन देकर चार सफलताएं हासिल की थी और टीम इंडिया ने 90 रनों से मैच जीता था।

#2 93 रन - बनाम श्रीलंका (कटक, 2017)

जयदेव उनादकट (Image - Espn)
जयदेव उनादकट (Image - Espn)

2017 में श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आई थी और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला गया था। मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल (61), धोनी (39*) और मनीष पांडे (32*) की उम्दा पारियों की मदद से तीन विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Ad

181 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 16 ओवरों में 87 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मैच में भारत ने मेहमान टीम को 93 रनों से शिकस्त दी थी।

#1 143 रन - बनाम आयरलैंड (डबलिन, 2018)

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

टी20 में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत 143 रनों की है जो भारतीय टीम ने आयरलैंड के विरुद्ध 2018 में हासिल की थी। डबलिन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (70) और सुरेश रैना (69) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 4 विकेट खोकर 213 रनों का विशल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 12.3 ओवरों में 70 रनों पर सिमट गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications