#2 9 विकेट बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2008)
आईपीएल 2008 के पहले सीजन में इस टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ था। आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों की छोटी-छोटी उपयोगी पारियों की मदद से 20 ओवर में 143 रन बनाये। 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए शॉन मार्श और जेम्स होप्स की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। होप्स (27) रन बनाकर विनय कुमार का शिकार बने। इसके बाद शॉन मार्श (74*) और ल्यूक पोमर्शबैक (34*) ने पंजाब को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इन दोनों की बल्लेबाजी की वजह से पंजाब ने महज 15.4 ओवर में ही 144 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
#1 10 विकेट बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2017)
आईपीएल 2017 के 36वें मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ पंजाब की टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली की टीम संदीप शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे बिखर गयी और पूरी टीम मात्र 67 रन पर ऑलआउट हो गयी। 68 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मार्टिन गप्टिल और हाशिम अमला की जोड़ी ने आसानी से लक्ष्य को प्राप्त किया और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की। गप्टिल 50 रन और अमला 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने इस लक्ष्य को 7.5 ओवर में प्राप्त कर लिया था।