18 जून से होने वाले आईसीसी द्वारा आयोजित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) का फाइनल मुकाबला इस समय क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बड़े मुकाबले के लिए भारत के खिलाफ खेलने वाले न्यूजीलैंड की टीम भी ट्रॉफी जीत की प्रबल दावेदार है। अगले महीने यह फाइनल मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम भारत से पहले ही फाइनल में पहुँच गयी थी। टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मैचों में से 7 में जीत हासिल की थी और 70.0 जीत प्रतिशत के साथ फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। हालांकि इसके पीछे ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका के दौरे पर ना जाने की भूमिका भी अहम रही।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में टीम का हिस्सा होने के बावजूद कभी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने
न्यूजीलैंड के लिए फाइनल मुकाबले में उनके गेंदबाजों की भूमिका काफी होने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साउथैम्पटन में हाल ही में खेले गए काउंटी मुकाबलों में स्विंग गेंदबाजों ने इस मैदान पर अपना जलवा दिखाया है। न्यूजीलैंड के पास बोल्ट और साउदी के रूप में दो जबरदस्त स्विंग गेंदबाज हैं। इन दोनों के अलावा जेमिसन तथा नील वैगनर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के न्यूजीलैंड ने अपने अधिकतर मुकाबले घर पर खेले हैं और उनके तेज गेंदबाजों ने इसका जबरदस्त फायदा उठाया है क्योंकि इस टूर्नामेंट में उनके लिए सर्वाधिक विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए हैं और इस आर्टिकल में हम न्यूजीलैंड के उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
3 गेंदबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए WTC में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं
#3 ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी के लीडर ट्रेंट बोल्ट भारतीय टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सबसे अहम गेंदबाज होंगे। इस गेंदबाज के अंदर शुरुआत के ओवरों में ही अपनी स्विंग से विपक्षी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने की कला है। बोल्ट ने इस चैंपियन में 9 मैचों की 18 पारियों में 34 विकेट हासिल किये हैं।
#2 काइल जेमिसन
न्यूजीलैंड के लिए 2020 में टेस्ट डेब्यू करने वाले लम्बे कद के गेंदबाज काइल जेमिसन ने कम वक़्त में ही टीम के गेंदबाजी क्रम में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस गेंदबाज ने भारत के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जेमिसन को उनके लम्बे कद के कारण अतिरिक्त उछाल प्राप्त होता है, वहीं इनके पास गेंद को स्विंग कराने की भी कला है। जेमिसन ने विश्व टेस्ट चैंपियन में 6 मुकाबलों में ही 36 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 117 रन देकर 11 विकेट लेना रहा।
#1 टिम साउदी
टिम साउदी को टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। साउदी न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने इस चैंपियनशिप में अपनी घातक स्विंग गेंदबाजी से बहुत से बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। साउदी अपने साथ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए दोहरी मुसीबतें पैदा कर देते हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं।