क्रिकेट में इकॉनमी रेट एक बहुत ही बड़ा पहलू होता है। टेस्ट मैच और एक हद तक एकदिवसीय क्रिकेट में इसका उतना महत्त्व नहीं होता लेकिन टी20 क्रिकेट में इकॉनमी रेट की भूमिका बहुत बड़ी होती है। किसी भी गेंदबाज़ का इकॉनमी रेट उसके द्वारा दिए गए रनों को उसके द्वारा फेंकें गए ओवरों से भाग करके निकाला जाता है। जितने कम रन कोई गेंदबाज़ देता है, उतना ही कम उसका इकॉनमी रेट होता है। वहीं ज़्यादा रन देने से इकॉनमी रेट स्वाभाविक तौर पर बढ़ जाता है।
टी20 क्रिकेट में गेंदबाज़ों को गलती करने के मौके कम मिलते हैं। अपने हिस्से के 4 ओवरों में गेंदबाज़ को अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाना होता है। कम रन दे कर, बल्लेबाज़ पर दबाव बनाया जा सकता है। दबाव में खेलते वक़्त बल्लेबाज़ अपना विकेट फेंकने पर मज़बूर हो ही जाते हैं।
2020 में भारतीय टीम ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कुल मिलाकर 11 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 9 मैचों में जीत हासिल की है। भारत की तरफ से इस साल सबसे अच्छे इकॉनमी रेट के मामले में 3 सबसे असरदार गेंदबाजों के बारे में हम इस आर्टिकल में उल्लेख करेंगे।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3 सबसे खास और यादगार टेस्ट जीत
3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने 2020 में टी20 में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की
#3 जसप्रीत बुमराह (6.38)
जसप्रीत बुमराह ने जब से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है तब से भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। बुमराह पिछले 3-4 सालों में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हर कोई इनके यॉर्कर और किफायती गेंदबाज़ी का दीवाना है। बुमराह ने इस साल भी अपनी गेंदबाज़ी से जादू बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
8 मैचों में बुमराह ने 6.38 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट हासिल किए। उनके द्वारा इस साल कुल 26 ओवर फेंकें गए और इस दौरान इन्होंने 2 मेडेन ओवर भी डाले हैं । बुमराह भारत की तरफ से इस साल इकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं , जिन्होंने टी20 में मेडेन ओवर फेंका हैं।