3 गेंदबाज जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के रूप में मिल सकता है मौका

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's ODI Series: Game 2 - Source: Getty

Pat Cummins replacement: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। टीम के कप्तान पैट कमिंस अपनी टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं और ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने लगभग पुष्टि कर दी है कि यह खिलाड़ी टूर्नामेंट में शायद न खेल पाए। ऐसे में यह एक बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि कमिंस ना सिर्फ कप्तान हैं, बल्कि गेंदबाजी का भी अहम हिस्सा हैं। इसके अलावा वह लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

Ad

हालांकि, चोट से उबर पाना अपने हाथ में नहीं है और इसी वजह से पैट कमिंस के बाहर होने की स्थित में ऑस्ट्रेलिया को उनके रिप्लेसमेंट विकल्प भी खोजने होंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर शामिल किए जा सकते हैं।

3. स्पेंसर जॉनसन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने प्रोविजिनल स्क्वाड में जगह नहीं दी थी लेकिन अब उन्हें मौका मिल सकता है। पैट कमिंस की इंजरी जॉनसन के लिए अवसर बन सकती है। इस गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में अभी तक सिर्फ 2 मैच ही खेले हैं लेकिन उनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा है। स्पेंसर ने बिग बैश लीग 2024-25 में जबरदस्त गेंदबाजी की और 7 मैचों में 8.25 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए। उन्हें श्रीलंका में होने वाले दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी कवर के तौर पर बुलाया गया है।

2. जेसन बेहरनडॉर्फ

इस लिस्ट में दूसरा नाम जेसन बेहरनडॉर्फ का है। बेहरनडॉर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2022 में अपना आखिरी वनडे खेला था लेकिन उनके पास 29 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने बिग बैश लीग के हालिया संस्करण में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकने वाले गेंदबाज रहे। ऐसे में इस गेंदबाज को भी पैट कमिंस के स्थान पर शामिल किया जा सकता है।

1. सीन एबॉट

पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर सीन एबॉट को भी मौका मिल सकता है। एबॉट प्रोविजिनल स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए थे, क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था लेकिन उनकी काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता है। एबॉट गेंदबाजी के अलावा, बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications