Pat Cummins almost ruled out of Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है और सभी टीमों को अगले सप्ताह तक अपने अंतिम स्क्वाड फाइनल करने होंगे। कुछ टीमों में शायद कोई भी बदलाव न हो लेकिन 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को अपना स्क्वाड चेंज करना पड़ करना सकता है। इसकी बड़ी वजह कप्तान पैट कमिंस हैं। कमिंस टखने की समस्या से जूझ रहे हैं और अब इस बात की संभावना बेहद कम है कि यह धाकड़ खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो पाएगा। इसकी पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने भी कर दी है, जो दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं।
पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अपना पूरा जोर लगा दिया और सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज रहे। उनका प्रयास काम भी आया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराकर बीजीटी अपने नाम की। हालांकि, वर्कलोड का असर कमिंस पर देखने को मिला और उनके टखने में समस्या हो गई। कमिंस ने श्रीलंका दौरे से अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ब्रेक लिया था और उम्मीद थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे लेकिन अब उनका खेल पाना लगभग मुश्किल है।
एंड्रू मैकडोनाल्ड ने SEN को बताया कि पैट कमिंस किसी भी प्रकार की गेंदबाजी को फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनके खेलने की बहुत अधिक संभावना नहीं है।
स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड बन सकते हैं कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी से पैट कमिंस के बाहर होने पर कप्तानी के दावेदारों में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का नाम सामने आ रहा है। स्मिथ श्रीलंका में भी टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं हेड को अभी तक वनडे में कप्तानी का अनुभव नहीं है। लेकिन वह टी20 इंटरनेशनल में कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में अगर कमिंस नहीं फिट होते हैं तो फिर इन दोनों में से किसी एक को टीम को लीड करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
जोश हेजलवुड पर भी बाहर होने का खतरा
ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का सबब सिर्फ पैट कमिंस ही नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी हैं। हेजलवुड हिप इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूरे मैच खेल नहीं पाए थे। हालांकि, अभी तक उनके बाहर होने की पूरी तरह से पुष्टि नहीं की है और आखिरी समय पर फैसला लिया जा सकता है।