Pat Cummins in doubt for Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। हाल ही में भारत को टेस्ट सीरीज में मात देने वाली ऑस्ट्रेलिया भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार के रूप में मैदान संभालेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ साल में आईसीसी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसका सबसे ज्यादा श्रेय कप्तान पैट कमिंस को जाता है, जिनके नेतृत्व में टीम ने पिछला डब्ल्यूटीसी फाइनल जीता और फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया। इसी वजह से उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में भी कम नहीं माना जा रहा है। हालांकि, टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए के बुरी खबर सामने आई है और कमिंस के चोटिल होने की जानकारी मिल रही है। इस चोट के कारण उनका 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खेलना तय नहीं माना जा रहा है।
टखने में सूझन का शिकार हुए पैट कमिंस
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी मैच खेले और सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पूरी सीरीज में 167 ओवर गेंदबाजी की और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने के लिए सब कुछ झोंक दिया। शायद यही वजह रही कि अब उनके टखने में सूझन आ गयी और अब इसका स्कैन होगा। अगर कमिंस गंभीर समस्या का शिकार हुए तो फिर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ सकता है। कमिंस ने आईसीसी टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि, इसके पीछे की वजह उनकी पत्नी का दूसरी बार मां बनना है।
पैट कमिंस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा,
"अभी थोड़ा काम करना बाकी है, उसके टखने में भी थोड़ा दर्द है, इसलिए मुझे लगता है कि अगले हफ्ते या उसके आसपास उसका स्कैन होगा और हमें इस बारे में थोड़ी और जानकारी मिलेगी कि स्थिति क्या है। हमें इंतजार करना होगा और स्कैन के नतीजे का इंतजार करना होगा। इसके बाद हमें आगे की ट्रैकिंग देखनी होगी।"
भारत को मिल सकती है राहत
अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो इससे टीम इंडिया और उसके समर्थक जरूर खुश हो जाएंगे। इसकी बड़ी वजह पिछले दो साल से कमिंस का आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिताबी जीत के रास्ते पर आ जाना है। कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को हराया था और फिर यही कहानी वर्ल्ड कप फाइनल में भी देखने को मिली थी। इसी वजह से अगर कमिंस नहीं रहेंगे तो निश्चित रूप से टीम इंडिया थोड़ी राहत महसूस करेगी।