Allah Ghazanfar replacement IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई धाकड़ गेंदबाज चोटिल होकर लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं और इसमें अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर का नाम भी जुड़ गया है। गजनफर को चोट के कारण चार महीने तक मैदान से दूर रहना होगा और इसी वजह से वह ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी, बल्कि आईपीएल 2025 से भी बाहर हो गए हैं। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए इस गेंदबाज को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था। एमआई ने गजनफर को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में 4 करोड़ 80 लाख की कीमत देकर खरीदा था।मुंबई इंडियंस को उम्मीद थी कि यह युवा गेंदबाज अपनी मिस्ट्री स्पिन से टीम के लिए कहर बरपाएगा लेकिन अब चोटिल होकर बाहर हो गया है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो मुंबई इंडिंयस की टीम में अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट के रूप में मौका पा सकते हैं।3. माइकल ब्रेसवेलन्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि, अब उन्हें मुंबई इंडियंस अपने पाले में कर सकती है। ब्रेसवेल भी एक स्पिन गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में वह एमआई के लिए अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट के रूप में अच्छा विकल्प हो सकते हैं।2. आदिल रशीदइस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद का है। रशीद को टी20 क्रिकेट का माहिर गेंदबाज माना जाता है और हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी काफी प्रभावित किया था। रशीद के पास काफी ज्यादा अनुभव है और इसका फायदा मुंबई इंडियंस को मिल सकता है। साथ ही यह इंग्लिश खिलाड़ी लोअर ऑर्डर में बड़े हिट लगाने की भी क्षमता रखता है।1. तनुष कोटियनमुंबई के युवा ऑलराउंडर तनुष कोटियन को भी मेगा ऑक्शन में निराशा झेलनी पड़ी थी और उन्हें किसी ने भी भाव नहीं दिया था। हालांकि, यह खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहा है। तनुष के पास भी ऑलराउंड स्किल है और एमआई के लिए अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट के लिए एक विकल्प बन सकते हैं।