पहली बार Champions Trophy खेलने जा रही टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ मिस्ट्री स्पिनर; मुंबई इंडियंस की भी बढ़ी टेंशन

Neeraj
एक खिलाड़ी की चोट ने दो टीमों को दिया झटका (photo credit- X/@ACBofficials)
एक खिलाड़ी की चोट ने दो टीमों को दिया झटका (photo credit- X/@ACBofficials)

Allah Ghazanfar ruled out for four months: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। उनके युवा मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर को बैक इंजरी हुई है और इसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रही अफगानिस्तान को अपने इस गेंदबाज से काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब उनकी चोट ने टीम को बड़ा झटका दिया है। रिजर्व में रखे गए नांगयाल खरोटी को अब मेन टीम में प्रमोट कर दिया गया है। गजनफर पर की चोट इतनी गंभीर है कि अगले चार महीने तक उनकी वापसी संभव नहीं होगी। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की भी टेंशन बढ़ गई होगी।

Ad

18 साल के गजनफर ने अपने करियर की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है। उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए खेले 11 वनडे मैचों में 21 विकेट हासिल कर लिए हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी चार की रही है। वैसे तो गजनफर को ऑफ ब्रेक गेंदबाज बताया जाता है, लेकिन वह पूरी तरह से मिस्ट्री स्पिनर हैं। उनके पास छह गेंद को छह तरह से फेंकने का अद्भुत कौशल है। कैरम गेंद से लेकर लेग स्पिन तक हर एक गेंद को वह काफी अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। उनका रनअप भी कुछ ऐसा है कि उन्हें देखकर लगता नहीं कि वह एक स्पिनर हैं। बेहद कम उम्र में ही उन्होंने जिस तरह का प्रभाव डाला है उसे देखते हुए उनका बाहर होना अफगानिस्तान के लिए काफी बड़ा झटका होगा।

IPL 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इस गेंदबाज को 4.80 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में खरीदा था। टी-20 क्रिकेट में इस गेंदबाज की इकॉनमी छह के आसपास है तो वहीं उनकी स्ट्राइक रेट और औसत दोनों ही 14 से कम की है। ये आंकड़े दिखाते हैं कि इस गेंदबाज को खेल पाना बल्लेबाजों के लिए कितना मुश्किल हो रहा है। पिछले चार सीजन से लगातार ट्रॉफी जीतने की कोशिश में लगी मुंबई को उम्मीद थी कि इस मिस्ट्री स्पिनर को लाकर वे आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। हालांकि अब उनके बाहर हो जाने के कारण मुंबई को सीजन शुरू होने से पहले ही काफी बड़ा झटका लग चुका है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications