पांच बार की आईपीएल (IPL) विजेता और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस टीम ने शुरूआती पांच सालों में इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन 2013 में रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही इस टीम की कायापलट हो गयी। टीम ने अपना पहला ख़िताब 2013 में और पांचवा ख़िताब पिछले साल जीता। मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत युवा खिलाड़ियों को मैच विनर खिलाड़ी बनाना है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक, क्रुणाल और कई युवा खिलाड़ी ऐसे रहे, जो समय-समय पर इस टीम के लिए अहम योगदान देते आये हैं।
यह भी पढ़ें: 3 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जिन पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सभी की नजरें होंगी
आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होनी है और आगामी सीजन को जीतने वाले प्रमुख दावेदारों में मुंबई इंडियंस की टीम का नाम भी शामिल है। मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतरीन मिश्रण है और इस टीम के अंदर किसी भी टीम को हारने की क्षमता है। पिछले साल टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह इस टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस बार भी टीम में कई शानदार गेंदबाज मौजूद हैं, जो आगामी सीजन में टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं।
3 गेंदबाज जो मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2021 में सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं
#3 ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल में भी बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जिताने में इनका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा था। बोल्ट पिछले सीजन 25 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। इस बार भी बोल्ट अगर अपनी लय में दिखें तो वह इस सीजन अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं।
#2 पीयूष चावला
आईपीएल 2020 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने पीयूष चावला को चेन्नई की धीमी पिचों का फायदा उठाने के लिए अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन पिछला सीजन भारत की बजाय यूएई में खेला गया और यह गेंदबाज उतना असरदार साबित नहीं हुआ। इसी वजह से चेन्नई ने इन्हें रिलीज कर दिया। हालाँकि ऑक्शन में चावला को मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीम ने अपने साथ जोड़ा है, अब जब कि मुंबई को अपने कई मैच चेन्नई में ही खेलने हैं और चावला जैसा अनुभवी स्पिनर का टीम में होना, मुंबई के लिए बहुत ही लाभदायक है। चावल अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर इस सीजन मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं।
#1 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के गेंदबाज कहे जा सकते हैं। बुमराह ने पिछले कई सालों से अपनी काबिलियत को साबित किया है और आईपीएल हो या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, हर जगह बल्लेबाजों को उन्होंने अपना शिकार बनाया है। बुमराह पिछले आईपीएल सीजन मुंबई के सबसे सफल और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। बुमराह ने आईपीएल 2020 में 15 मैचों में 27 विकेट हासिल किये थे। इस सीजन बुमराह टूर्नामेंट में फिर से अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाना चाहेंगे और उनके पास अपनी टीम का सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका होगा।