Josh Hazlewood replacement for RCB: क्रिकेट जगत में कुछ ही दिनों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार चढ़ने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2025 का बिगुल बज जाएगा। इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। कंगारू टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय दिख रहा है।
जोश हेजलवुड की इस चोट ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया टीम को टेंशन में डाल दिया है, बल्कि आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी चिंता में डूब गई है। आरसीबी के लिए इस बार जोश हेजलवुड स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में देखे जा रहे थे। लेकिन उनकी चोट ने टीम के झटका दिया है। ऐसे में चलिए आपको अब इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 गेंदबाज जो आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में हो सकते हैं जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट।
3. गस एटकिंसन
इंग्लैंड के युवा स्टार तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बनाने के बाद लगातार खेल रहे हैं। वो इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा। गस एटकिंसन अनसोल्ड रह गए लेकिन अब वो इस सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल चल रहे हैं। ऐसे में अगर वो इस लीग से बाहर होते हैं तो एटकिंसन के लिए मौका बन सकता है।
2. लांस मॉरिस
ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज लांस मॉरिस वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं। इस तेज गेंदबाज को अब तक 3 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। लेकिन उन्होंने टी20 फॉर्मेट में काफी प्रभावित किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बिग-बैश लीग में पर्थ स्कोचर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 8 मैच में 15 विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद आरसीबी की टीम उन पर दांव खेल सकती है। अगर जोश हेजलवुड चोट की वजह से आईपीएल के 18वें सत्र से बाहर होते हैं तो आरसीबी मॉरिस को शामिल कर सकती है।
1. दिलशान मदुशंका
श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने भाव नहीं दिया था। अब इस श्रीलंकाई गेंदबाज के लिए आईपीएल 2025 में खेलने के रास्ते खुल सकते हैं। उन्हें आरसीबी की टीम चोटिल जोश हेजलवुड के स्थान पर शामिल करने के बारे में विचार कर सकती है।