Josh Hazlewood ruled out of Adeliade Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हो रहा है और भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में हार से की। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब दूसरा मैच पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड को साइड इंजरी हुई है, जिसकी वजह से वह डे-नाईट टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से कवर के तौर पर सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को शामिल किया गया है।
एडिलेड टेस्ट में एक्शन में नहीं नजर आएंगे जोश हेजलवुड
cricket.com.au के मुताबिक जोश हेजलवुड को साइड स्ट्रेन की समस्या हुई है। इसी वजह से वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनका बाहर होना निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि हेजलवुड ने पहले टेस्ट में उम्दा गेंदबाजी की थी और अपनी टीम के लिए पर्थ में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने भारत की पहली पारी में 13 ओवर में 5 मेडन डालते हुए 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जिसमें विराट कोहली का अहम विकेट भी शामिल था। इसके बाद, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला दिखा था लेकिन उस दौरान भी हेजलवुड ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत ज्यादा रन नहीं खर्च किए थे। टीम इंडिया ने 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया था लेकिन हेजलवुड ने 21 ओवर की गेंदबाजी में 9 मेडन डालते सिर्फ 28 रन दिए थे और 1 विकेट भी चटकाया था।
जोश हेजलवुड को लेकर जारी किए गए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में उनकी चोट को "लो ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी" बताया गया और शेष सीरीज में उनकी आगे की भागीदारी पर भी संदेह है।
स्कॉट बोलैंड को मिल सकता है खेलने का मौका
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही जोश हेजलवुड के कवर के तौर पर दो अनकैप्ड गेंदबाजों को शामिल किया हो लेकिन एडिलेड में खेलने के लिए स्कॉट बोलैंड की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है, जो अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में मुख्य स्क्वाड से पहले टेस्ट से ही जुड़े हुए हैं। वह भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर XI के लिए आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय वार्म-अप मैच में खेलते नजर आने वाले हैं।