Shubman Gill started batting practice in nets: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें एडिलेड में बदला चुकाने पर है। दोनों टीमों के बीच एडिलेड में 6 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले भारत के लिए एक खुशखबरी है। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है। गिल अंगूठे में चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। यदि वह पूरी तरह फिट रहे तो डे-नाइट टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी हो सकती है।
शुभमन गिल ने शुरू किया अभ्यास
डे-नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम कैनबेरा में पिंक बॉल से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने पहुंची है। इस मैच से पहले की प्रैक्टिस सेशन में गिल बल्लेबाजी करने उतरे। गिल को पर्थ टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था। इसके बाद पहली बार वो बल्लेबाजी करने उतरे जो सीरीज में लीड ले चुकी भारतीय टीम के लिए राहत वाली बात है।
गिल का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले तीन टेस्ट की छह पारियों में लगभग 52 की औसत के साथ 259 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 91 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक निकले हैं।
डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम में होंगे बदलाव
डे-नाइट टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं तो वह प्लेइंग इलेवन में जरूर वापसी करेंगे। देवदत्त पडिक्कल पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे तो उन्हें तो बाहर जाना ही होगा। यशस्वी जायसवाल और रोहित पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, गिल को प्लेइंग इलेवन में लाना जरूर पेचीदा काम होगा। ध्रुव जुरैल की जगह गिल को मौका दिया जा सकता है।
गिल को प्लेइंग इलेवन में ले आने के बाद उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी माथापच्ची करनी होगी। केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार पारी खेली थी, लेकिन अब उन्हें रोहित के लिए जगह खाली करनी होगी। गिल तीन नंबर से नीचे शायद ही खेल पाएं। ऐसे में राहुल को ही नीचे भेजा जाएगा।