Australia announced squad for second test against India: ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर भारत की मेजबानी कर रहा है और दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरा मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से होगा, जो कि डे-नाईट है यानी गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और पहले मैच के लिए चुने गए 13 खिलाड़ियों वाले स्क्वाड में एक प्लेयर की बढ़ोतरी की है। कंगारू टीम ऑलराउंडर ब्यू वेब्स्टर को शामिल किया गया है।
मिचेल मार्श के कवर के तौर पर जुड़े ब्यू वेब्स्टर
ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेब्स्टर को खास वजह से जोड़ा है। दरअसल, ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने पर्थ में काफी गेंदबाजी की थी, इसी वजह से उनके चोटिल होने की खबर है। मार्श ने 17 ओवर किए थे, जो पिछले पांच साल में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में उनके द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उनकी इंजरी की समस्या देखते हुए वेब्स्टर को शामिल किया गया है, ताकि आखिरी मौके पर अगर वह एडिलेड टेस्ट से बाहर होते हैं तो फिर इस अनकैप्ड ऑलराउंडर को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
वेब्स्टर ने भारत ए के खिलाफ हालिया दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 72.50 की औसत से 145 रन बनाए थे और 7 विकेट भी झटके थे। इसके अलावा उन्होंने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में भी पिछले 18 महीनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली गर्मियों में, वेबस्टर टूर्नामेंट के 132 साल के इतिहास में वेस्टइंडीज के महान सर गैरी सोबर्स के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने थे, जिसने एक सत्र में 900 से अधिक रन बनाए और 30 विकेट भी लिए।
भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर