India vs Australia Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हाथों मेजबान ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद वापसी करने की उम्मीद कर रही ऑस्ट्रेलिया को एक तगड़ा झटका लगा है, जहां उनकी टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं।
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने इस स्टार ऑलराउंडर की चोट की चिंता सता रही है। और इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में एक अनकैप्ड ऑलराउंडर वेबस्टर को दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम में शामिल कर लिया गया है। खुद कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल मार्श की चोट को लेकर पर्थ टेस्ट के बाद ही बयान दिया था।
मिचेल मार्श की फिटनेस पर सस्पेंस, अनकैप्ड खिलाड़ी वेबस्टर को बुलावा
ऑस्ट्रेलिया के यूके दौरे पर ही मिचेल मार्श फिटनेस को लेकर परेशान दिखे थे। वो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भी पूरी तरह से फिट नहीं थे। ऐसे में तस्मानिया के ऑलराउंडर वेबस्टर को मिचेल मार्श के कवर के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है। वेबस्टर ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने गेंदबाजी से 5 विकेट झटके तो वहीं बल्लेबाजी से 61 और 49 रन की पारियां खेली थी।
पर्थ टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल मार्श की इंजरी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि,
"वह (मिचेल मार्श) ब्रिटेन दौरे के बाद से ही कुछ छोटी-मोटी परेशानियों से जूझ रहा है। वह इस टेस्ट मैच (पर्थ टेस्ट ) के आखिर में थोड़ा परेशान थे, इसलिए अगले 10 दिनों में उसके पास तरोताजा होने और इसे ठीक करने का मौका है। हम देखेंगे कि वह कैसा प्रदर्शन करता है।
वहीं दूसरी तरफ तस्मानिया के कप्तान जॉर्डन सिल्क ने वेबस्टर की जमकर तारीफ की थी। सिल्क ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को लेकर कहा था कि,
"वेबस्टर इस समय एक खास खिलाड़ी है। जब भी मुझे लगता है कि हम मुश्किल में हैं, तो मुझे लगता है कि मैं उसे बॉलिंग दे सकता हूं और वह कुछ न कुछ कर सकता है, या जब भी हम बल्ले से इसी तरह की परेशानी में होते हैं तो वह हमें इससे बाहर निकाल सकता है।"