Mitchell Marsh Injury Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने फिटनेस को लेकर अहम अपडेट दिया है। मिचेल मार्श के मुताबिक इस वक्त तो वो फिट नहीं हैं लेकिन अभी वर्ल्ड कप में समय है और तब तक वो फिट हो जाएंगे।
मिचेल मार्श को आईपीएल 2024 के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा था। मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे। उन्होंने चोटिल होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 मैच खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। चुंकि वो ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप में करने वाले हैं, इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एहतियात बरतते हुए चोट के बाद उन्हें वापस बुला लिया था।
मिचेल मार्श ने अपनी इंजरी को लेकर दिया अपडेट
अब मिचेल मार्श ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि उनको फिट होने में कितना समय लग सकता है। मार्श ने कहा,
अगर हमें कल मैच खेलना हो तो मैं नहीं खेल पाउंगा। अभी भी मुझे पूरी तरह से फिट होने में कुछ हफ्ते लगेंगे। टाइमिंग पूरी तरह से परफेक्ट है। अगर कोई बड़ा झटका नहीं लगा तो फिर मैं टी20 वर्ल्ड कप के प्लेन में रहुंगा। मुझे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने पर गर्व है। आपको बहुत कम ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने और टी20 वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करने का मौका मिलता है। हमारे टीम की अच्छी बात ये है कि कई सारे लीडर टीम में मौजूद हैं। मैं पैट कमिंस के साथ हमेशा टच में रहता हूं।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। कई धाकड़ प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है। ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा जोश इंग्लिस भी टीम का हिस्सा हैं।
मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस।