DC top 3 wicket-takers in IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम को एक नया रूप दिया है। इस बार दिल्ली की टीम पूरी तरह से बैलेंस नजर आ रही है। भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली के पास गेंदबाजी के लिए शानदार ऑप्शन हैं, जो खिताब जीतने वाली अधिकतर टीमों के पास होता है। दिल्ली ने विश्व के शानदार गेंदबाजों को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया है।
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और मोहित शर्मा टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 17 विकेट लेकर खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी दिल्ली ने अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। आइए देखते हैं कि दिल्ली के लिए आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हो सकते हैं।
3.कुलदीप यादव
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। 31 साल के रिस्ट-स्पिनर कुलदीप यादव ने 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। कुलदीप ने 2020-21 तक केकेआर का साथ निभाया और इसके बाद वह अब तक दिल्ली के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने आईपीएल के कुल 84 मैचों की 82 पारियों में 8.20 के इकॉनमी रेट से 87 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2025 में चाइनामैन गेंदबाज दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
2.मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पिछले सीजन में केकेआर के लिए 13 मैचों में 17 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था। स्टार्क ने सिर्फ आईपीएल के तीन सीजन 2014, 2015 और 2024 में हिस्सा लिया है। आईपीएल 2024 से पहले वह दो सीजन के लिए आरसीबी के साथ जुड़े थे। उन्होंने 40 मैचों की 39 पारियों में 51 विकेट चटकाए हैं। पुरानी गेंद के साथ स्टार्क और भी खतरनाक हो जाते हैं। ऐसे में वह दिल्ली के लिए 2025 में मैच विनिंग खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
1.अक्षर पटेल
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल गेंदबाजों को फ्रंट से लीड करेंगे। अक्षर पावरप्ले के बाद एक्शन में दिखेंगे। हालांकि वह फील्डिंग में दिल्ली के लिए अहम फैक्टर साबित होंगे। वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में भी फ्रेंचाइजी के लिए अपना योगदान देंगे। 2019 में अक्षर दिल्ली के साथ जुड़े थे। 2014 में पंजाब किंग्स से अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले भारतीय ऑलराउंडर ने 10 सालों के दौरान आईपीएल के 150 मैचों की 113 पारियों में 130.87 के स्ट्राइक रेट से 1653 रन और 123 विकेट अपने नाम किए हैं। कप्तान अक्षर मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम के लिए अहम जिम्मेदारी निभाने में खास खिलाड़ी साबित होंगे।