3 गेंदबाज जिन्होंने सबसे कम टेस्ट पारियों में एशिया में 300 टेस्ट विकेट झटके 

रविचंद्रन अश्विन और मुथैया मुरलीधरन
रविचंद्रन अश्विन और मुथैया मुरलीधरन

टेस्ट क्रिकेट एक चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट माना जाता है। चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज दोनों को ही इस प्रारूप में सफल होने के लिए जबरदस्त धैर्य की जरूरत होती है। जितना धैर्यपूर्वक आप इस प्रारूप में दिखाएंगे उतना ज्यादा ही आपके सफल होने का मौका है। टेस्ट क्रिकेट में एशियाई टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें काफी अर्से से खेल रही है , वहीँ हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान भी टेस्ट खेलने वाला देश बना है। बात की जाये एशिया में शानदार गेंदबाजों की तो सभी टीमों ने विश्व क्रिकेट को कुछ शानदार गेंदबाज दिए हैं , जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान किया।

यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया

एशियाई पिचों में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला ज्यादा रहता है। यहां की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है और शायद यही कारण है कि विकेट चटकने के मामले में स्पिन गेंदबाज ही आगे हैं। टेस्ट क्रिकेट में जब आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तभी किसी उपलब्धि को आप हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 3 गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने एशिया में सबसे कम टेस्ट पारियों में 300 विकेट हासिल किये हैं।

3 गेंदबाज जिन्होंने सबसे कम टेस्ट पारियों में एशिया में 300 टेस्ट विकेट झटके

#3 रविचंद्रन अश्विन (98 पारियां)

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एशिया में भारत के सबसे बड़े मैच विनर है। आश्विन की फिरकी के आगे बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी बाहय कम मौकों पर ही टिक पता है। इस गेंदबाज ने काफी लम्बे समय से भारत के स्पिन विभाग का टेस्ट प्रारूप में बखूबी भर उठाया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन जेम्स एंडरसन का विकेट लेते ही एशिया में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन ने यह रिकॉर्ड 98 पारियों में हासिल किया। इनसे पहले यह रिकॉर्ड रंगना हेराथ के नाम था। हेराथ ने 106 पारियों में ऐसा किया था।

#2 अनिल कुंबले (95 पारियां )

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का कद एशिया में काफी बड़ा है। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर के 619 विकेटों में से 419 टेस्ट विकेट हासिल किये हैं, जो एशिया में उनके दबदबे को बताने के लिए काफी है। यह दिग्गज अपनी लेग स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को एशिया में परेशान करता रहा। कुंबले ने 95 पारियों में एशिया में 300 विकेट लेने का कारनामा किया था।

#1 मुथैया मुरलीधरन (87 पारियां)

मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन

किसी भी देशी या विदेशी बल्लेबाज से एशिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज के बारे में आप पूछेंगे तो उनका जवाब शायद मुथैया मुरलीधरन ही होगा। मुरलीधरन अपने पूरे टेस्ट करियर में एक पहले बने रहे और विकेट चटकाते रहे। टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने 800 में से 612 विकेट एशिया में लिए हैं। इतने विकेट तो गेंदबाज अपने पूरे करियर में नहीं ले पता है। मुरलीधरन ने एशिया में 87 पारियों में सबसे तेज 300 विकेट लिए थे और उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now