कोविड-19 के चलते 2021 में कुछ वनडे मैच और सीरीज प्रभावित हुए। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यूएसए और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज भी इसी महामारी के चलते रद्द कर दी गई। इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाजों ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 2021 में मात्र 6 वनडे मैच खेल सकी, इसीलिए इस टीम का कोई भी गेंदबाज साल 2021 में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2021 में सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाली टीम श्रीलंका है। श्रीलंका ने 2021 में 15 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्हें मात्र 4 मैचों में जीत मिली और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 2021 में सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाली टीमों की सूची में दूसरे नंबर पर 14 मैचों के साथ आयरलैंड और तीसरे नंबर पर 12 मैचों के साथ बांग्लादेश मौजूद है। पिछले साल जितना भी वनडे क्रिकेट खेला गया, उस दौरान कुछ गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा और विकेट लेने के मामले में आगे रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने 2021 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लिए।
3 गेंदबाज जिन्होंने 2021 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लिए
#3 संदीप लामिचाने (18)
नेपाल के स्पिनर संदीप लामिचाने ने साल 2021 में काफी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 2021 में मात्र 6 वनडे मैच खेले, जिसकी 5 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.38 की शानदार औसत से 18 विकेट चटकाए। 21 वर्षीय स्पिनर ने इस साल अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 10 सितंबर 2021 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 6/11 का गेंदबाजी प्रदर्शन किया। लामिचाने ने 41.5 ओवर गेंदबाजी की और उनकी इकॉनमी 3.17 की रही। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 अक्टूबर 2021 को संदीप लामिचाने को आईसीसी द्वारा प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित भी किया गया था।
#2 सिमी सिंह (19)
आयरलैंड के स्पिनर सिमी सिंह साल 2021 में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। सिमी सिंह ने साल 2021 में कुल 13 वनडे मैच खेले, जिसकी 11 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 20.15 की औसत से 19 विकेट चटकाए। उन्होंने 2021 में यूएई के खिलाफ 5/10 का करियर बेस्ट प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उन्होंने 104.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उनकी इकॉनमी 3.67 की रही।
#1 दुष्मंता चमीरा (20)
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा साल 2021 में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। इस युवा गेंदबाज ने पिछले अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशानी में डाला। चमीरा ने 2021 में 14 वनडे मैच खेले, जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 29.30 की औसत से 20 विकेट चटकाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5/16 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उन्होंने 2021 में 106.2 ओवर गेंदबाजी करते 5.51 की इकॉनमी से रन खर्च किये।