#2 सिमी सिंह (19)
आयरलैंड के स्पिनर सिमी सिंह साल 2021 में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। सिमी सिंह ने साल 2021 में कुल 13 वनडे मैच खेले, जिसकी 11 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 20.15 की औसत से 19 विकेट चटकाए। उन्होंने 2021 में यूएई के खिलाफ 5/10 का करियर बेस्ट प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उन्होंने 104.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उनकी इकॉनमी 3.67 की रही।
#1 दुष्मंता चमीरा (20)
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा साल 2021 में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। इस युवा गेंदबाज ने पिछले अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशानी में डाला। चमीरा ने 2021 में 14 वनडे मैच खेले, जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 29.30 की औसत से 20 विकेट चटकाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5/16 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उन्होंने 2021 में 106.2 ओवर गेंदबाजी करते 5.51 की इकॉनमी से रन खर्च किये।