साल 2021 समाप्त होने वाला है और अब अगला अंतर्राष्ट्रीय टी20 (T20I) मैच 2022 में ही खेला जाएगा, इसीलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि 2021 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज कौन-कौन से हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2021 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों का काफी बोलबाला रहा है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाजों में पहले 2 गेंदबाज स्पिनर ही हैं। इतना ही नहीं आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज रैंकिंग में सभी टॉप 5 गेंदबाज स्पिनर ही हैं।
इस साल यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टी20 चैंपियन रही। इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में श्रीलंका के वनिंदू हसारंगा पहले स्थान पर रहे। ऐसे में साफ तौर पर 2021 का साल स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा। इस साल सर्वाधिक टी20 मैच पाकिस्तान ने खेले, जबकि सबसे कम नॉर्वे और नेपाल ने खेले।साल समाप्ति पर इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
3 गेंदबाज जिन्होंने 2021 में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लिए
#3 दिनेश नकर्णी (35) , यूगांडा
युगांडा के मीडियम पेसर दिनेश नकर्णी 2021 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने इस साल 22 मैचों की 21 पारियों में 10.68 के गेंदबाजी औसत के साथ 35 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.05 की रही और उन्होंने 6/7 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया।
आपको बता दें नकर्णी भारतीय खिलाड़ी थे, जो पहले घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की टीम के लिए खेल चुके हैं लेकिन बाद में उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर यूगांडा का प्रतिनिधित्व किया।
#2 तबरेज़ शम्सी (36), दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी वर्तमान समय में टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। इसके साथ ही साथ वे साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में भी दूसरे स्थान पर हैं। शम्सी इस पूरे साल अच्छा करने में कामयाब रहे और छोटे प्रारूप में अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। तबरेज़ शम्सी ने 2021 में 22 मैचों में 13.36 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकॉनमी 5.72 की रही और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 रहा।
#1 वनिंदू हसारंगा (36), श्रीलंका
श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदू हसारंगा डी सिल्वा वर्तमान समय में आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। इसके साथ ही साथ वे इस साल अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने इस साल अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 20 मैचों में 11.63 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 36 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.44 की रही जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/9 रहा।