3 Bowlers Most Test Wickets In India: भारतीय टीम फिलहाल ब्रेक पर चल रही है। टीम इंडिया का अगली सीरीज में सामना बांग्लादेश के साथ होने वाला है। जिसके लिए बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। फिलहाल बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत के दौरे पर बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
बता दें, अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं आज हम आपकों उन तीन गेंदबाजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इन तीन गेंदबाजों में से दो संन्यास ले चुके हैं।
इन 3 गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
3. कपिल देव
टीम इंडिया के पूर्व सफल कप्तान कपिल ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 131 टेस्ट मैच खेले थे। 131 टेस्ट मैचों की 227 पारियों में कपिल ने 434 विकेट अपने नाम किए थे। टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज थे। बता दें, साल 1983 में कपिल ने अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाया था।
2. आर अश्विन
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अभी तक भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसकी 189 पारियों में अश्विन ने 516 विकेट चटकाए हैं। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 5 शतक भी लगा चुके हैं। अश्विन का करियर अभी जारी है और इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि वह अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं।
1. अनिल कुंबले
टीम इंडिया पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले थे। जिसकी 236 पारियों में कुंबले ने 619 विकेट हासिल किए थे। अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए कुंबले ने एक शतक भी लगाया था। अभी तक कोई भी भारतीय गेंदबाज कुंबले का ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है।