3 गेंदबाज जिन्होंने T20 World Cup 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लिए 

इन गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा
इन गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा

#2 एडम जैम्पा (13 विकेट)

एडम जैम्पा
एडम जैम्पा

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी। इसमें बड़ी भूमिका स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा की भी रही। जैम्पा ने इस पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल की गेंदबाजी की। अपनी फिरकी से जैम्पा ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को खूब छकाया और कामयाबी भी हासिल की। जैम्पा इस टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 7 मैचों में शानदार 12.07 की औसत और 5.81 की इकॉनमी से रन से 13 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट भी चटकाए थे।

#1 वानिन्दु हसरंगा

वानिन्दु हसरंगा
वानिन्दु हसरंगा

श्रीलंका क्रिकेट टीम को इस टी20 वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश नहीं मिला था। उन्हें क्वालीफाइंग राउंड खेलने पड़ा था, जिसमें उन्होंने सभी मुकाबले जीते और सुपर 12 में जगह बनाई। श्रीलंका की टीम वैसे तो सेमीफाइनल में तो नहीं पहुंच सकी, लेकिन उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया। श्रीलंका की टीम में इस बार कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा। इनमें से एक नाम स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा का रहा।

हसरंगा ने स्पिन गेंदबाजी से जबरदस्त प्रभाव डाला। उन्होंने केवल 9.75 के औसत और 5.20 की किफायती इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 8 मैच में सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके। हसरंगा ने साथ ही टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now