टी20 क्रिकेट में अंतिम ओवरों का बहुत अधिक महत्व होता है। अंतिम तीन या चार ओवरों में हमने अक्सर ही मैच को पलटते हुए देखा है और जो टीम मैच से बहुत दूर नजर आ रही होती है वह अचानक से मैच में वापसी कर लेती है और कई बार मुकाबला जीत भी लेती है। यही सब वजह से टी20 क्रिकेट इतना मशहूर है क्योंकि मुकाबले यहां अक्सर ही काफी रोमांचक बन जाते हैं। बात की जाये टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तो इस टूर्नामेंट में हमने कई बार डेथ ओवर्स में खेल बदलते देखा है।
टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण का आरंभ हो चुका है और सभी टीमें खिताब को जीतने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं। हर टीम को मजबूत गेंदबाजों की जरूरत होती है, जो अंत के ओवरों में रन बचा कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे बहुत से गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की है और बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है। आज हम बात करेंगे ऐसे ही 3 गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम ओवरों में सर्वाधिक विकेट दर्ज हैं।
3 गेंदबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवर्स में सर्वाधिक विकेट झटके हैं
#3 लसिथ मलिंगा (16 विकेट)
लसिथ मलिंगा की यॉर्कर किसी भी बल्लेबाज की नींद उड़ाने का माद्दा रखती थी। उनकी सटीक गेंदबाजी की दुनिया कायल थी और शायद ही हमें उनके जैसा गेंदबाज दोबारा देखने को मिले। उन्होंने श्रीलंका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी कप्तानी में श्रीलंका को 2014 में विश्व विजेता भी बनाया था।
लसिथ मलिंगा ने अपनी घातक गेंदबाजी से टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों भी सफलता प्राप्त की। मलिंगा ने 22 पारियों डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका इकॉनमी 8.57 का रहा है, जोकि अंत के ओवरों के हिसाब से बढ़िया माना जाता है।
#2 उमर गुल (17 विकेट)
उमर गुल दाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज थे जिनका नाम पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। उन्होंने तीनों प्रारूप में पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी आउटस्विंग से काफी बल्लेबाजों को तंग किया है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था।
उमर गुल एक शानदार गेंदबाज और उन्होंने हर परिस्थिति में गेंदबाजी की है। टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में भी उनके आंकड़े शानदार रहे हैं और 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.96 की इकॉनमी के साथ उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं।
#1 सईद अजमल (23 विकेट)
सईद अजमल पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक थे और उनकी विश्व प्रसिद्ध गेंद ‘दूसरा’ को बल्लेबाजों को समझने में बेहद दिक्कत होती थी। उन्होंने काफी ज्यादा उम्र में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की मगर उन्होंने आते ही साबित किया था कि वह कितने गुणी गेंदबाज हैं।
सईद अजमल टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सूची में भी चौथे पायदान पर आते हैं और उन्होंने अब तक खेले गए 23 मुकाबलों में कुल मिलाकर 36 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही अजमल डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे और टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम अंत के ओवरों में सबसे अधिक विकेट है। उन्होंने 7.94 की इकॉनमी से 23 विकेट झटके हैं।