#2 उमर गुल (17 विकेट)
उमर गुल दाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज थे जिनका नाम पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। उन्होंने तीनों प्रारूप में पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी आउटस्विंग से काफी बल्लेबाजों को तंग करते थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था।
उमर गुल एक शानदार गेंदबाज और उन्होंने हर परिस्थिति में गेंदबाजी की है। टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में भी उनके आंकड़े शानदार रहे हैं और 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.96 की इकॉनमी के साथ उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं।
#1 सईद अजमल (23 विकेट)
सईद अजमल पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक थे और उनकी विश्व प्रसिद्ध गेंद ‘दूसरा’ को बल्लेबाजों को समझने में बेहद दिक्कत होती थी। उन्होंने काफी ज्यादा उम्र में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की मगर उन्होंने आते ही साबित किया था कि वह कितने गुणी गेंदबाज हैं।
सईद अजमल टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सूची में भी चौथे पायदान पर आते हैं और उन्होंने अब तक खेले गए 23 मुकाबलों में कुल मिलाकर 36 विकेट अपने नाम किए। वहीं अजमल डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे और टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम अंत के ओवरों में सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने 7.94 की इकॉनमी से 23 विकेट झटके हैं।