# 1 मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2016 में भुवनेश्वर कुमार के साथ शानदार साझेदारी निभाकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए जीत में काफी अहम योगदान दिया था। जिसके कारण ही हैदराबाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 18 विकेट 6.90 की इकॉनमी रेट से चटकाए थे।
2018 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 7 मैच खेले। हालांकि इस दौरान रहमान ने सिर्फ 7 विकेट ही हासिल किए और वह इस सीजन अपनी लय में भी नहीं दिखाई दिए। हालांकि रहमान डेथ ओवर के कमाल के गेंदबाजों में जाने जाते हैं। यदि आरसीबी नीलामी में उन्हें खरीदने का फैसला करता है तो वह न केवल डेथ ओवरों में अपनी विविधता के साथ टीम के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प होंगे बल्कि वे नई गेंद से भी एक स्ट्राइक गेंदबाज का किरदार अदा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं
लेखक: गोपाल मिश्रा
अनुवादक: हिमांशु कोठारी