#2 शाहीन शाह अफरीदी (47)
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली विश्व क्रिकेट में उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपना अलग मुकाम बना लिया है। इस गेंदबाज ने सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में कामयाबी हासिल करने के साथ ही लाल गेंद की क्रिकेट जबरदस्त गेंदबाजी की है और कुछ इसी तरह का प्रदर्शन 2021 में भी जारी रहा। अफरीदी ने पिछले साल 9 टेस्ट मैचों में 17.06 की गेंदबाजी औसत से 47 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 6/51 का रहा तथा एक मैच में 10/94 का रहा। अफरीदी ने तीन बार पारी में 5 विकेट हासिल किये तथा एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया।
#1 रविचंद्रन अश्विन (54)
साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन का नाम सबसे ऊपर रहा। भारत के इस ऑफ स्पिनर ने जब भी गेंदबाजी की, विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खतरा पैदा किया। पिछले साल अश्विन टेस्ट क्रिकेट में पचास से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे। भारत के लिए कई मैचों में बाहर रहने के बावजूद अश्विन ने टॉप में जगह बनाई। अश्विन ने 9 टेस्ट मैचों में 16.64 की औसत से 54 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने तीन बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/61 तथा एक मैच में 9/207 का रहा।