आईपीएल सहित दुनिया भर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है और फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप को गेंदबाज़ों की कब्रगाह माना जाता है, लेकिन यह बात दुनिया के प्रत्येक गेंदबाज़ पर फिट नहीं बैठती है। एक बेहतरीन गेंदबाज़ वो है जो कठिन परिस्थितियों में भी पूरी नियंत्रता से सटीक गेंदबाज़ी करता रहे। जब परिस्थितियां गेंदबाज़ों के अनुकूल नहीं होतीं, उस समय एक अच्छा गेंदबाज़ अपनी लाइन और लेंथ को नियंत्रित रखते हुए लगातार सीधे विकेट पर गेंदबाज़ी करता है, इस स्थिति में विपक्षी बल्लेबाज़ कोई ना कोई गलती कर अपना विकेट गंवा देता है।
किसी भी टीम को मैच जिताने या फिर सफल बनाने में जितना अहम योगदान एक बल्लेबाज का होता है, उससे भी ज्यादा अहम योगदान एक गेंदबाज का होता है। क्योंकि अगर टीम की बल्लेबाजी अच्छी है और गेंदबाजी अच्छी नहीं है, तो उस टीम के मैच में हार का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी नीलामी के दौरान बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों पर भी समान रूप से बोली लगाती है, खासकर तेज गेंदबाजों की भी काफी डिमांड रहती है।
ये भी पढ़ें: अगर बंटवारा नहीं हुआ होता तो बांग्लादेश के ये 5 प्लेयर शायद भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे होते
कई तेज गेंदबाज ऐसे होते हैं जिनकी गति काफी ज्यादा होती है और ये अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने बहुत तेज गेंद डाली है। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद डाली है। आइए जानते हैं वो गेंदबाज कौन-कौन से हैं।
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने वाले 3 गेंदबाज
3.कगिसो रबाडा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं। रबाडा अपनी तेज गति की गेंदों के लिए जाने जाते हैं। वो इस आईपीएल सीजन अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने काफी तेज बॉलिंग भी इस सीजन की है।
उन्होंने 154.23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी जो कि इस सीजन की सबसे तेज गेंदों में ओवरऑल पांचवे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है
2.डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के ही एक और दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी इस लिस्ट में हैं। कई सालों तक आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड उनके नाम रहा, जिसे आईपीएल 2020 में उनके ही देश के एनरिक नॉर्टजे ने तोड़ा।
डेल स्टेन ने 2012 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 154.40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। डेल स्टेन शुरुआती दौर में आईपीएल में काफी तेज गेंदबाज करते थे लेकिन चोटिल होने के बाद उनमें वह धार नहीं रही।
1.एनरिक नॉर्टजे
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। एनरिक नॉर्टजे ने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।
एनरिक नॉर्टजे ने इस सीजन में सिर्फ एक बार ही सबसे तेज गेंद नहीं डाली, बल्कि वह कई बार ऐसा करने में सफल रहे हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 6 में उनका नाम 4 बार है। वहीं टॉप 10 में उनका नाम 5 बार है। उन्होंने ये सारे रिकॉर्ड आईपीएल 2020 में ही बनाए हैं।