2008 से शुरू हुए आईपीएल के इतिहास मे अब तक कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने लगातार कई टीमों के साथ जुड़ कर उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
बल्लेबाजों की आक्रामकता के लिए प्रसिद्ध टी-20 क्रिकेट में कभी भी गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। ऐसे मे गेंदबाज को बल्लेबाज की मानसिकता को पढ़ना बेहद अहम हो जाता है जिससे गेंदबाज उसके विपरीत जाकर उसको बड़े शॉट खेलने से रोकने के साथ-साथ सफलता भी प्राप्त कर सकें।
विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण कई ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें आईपीएल मे ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नही मिला परंतु कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे जिन्होंने लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम के लिए सफल साबित हुए।
यह भी पढ़ें - सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबले खेलने वाले तीन विदेशी खिलाड़ी
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे गेंदबाजों के बारे मे बताने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी की है।
#3 अमित मिश्रा
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक लेग ब्रेक गेंदबाज़ अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतने मौके न प्राप्त करने वाले अमित मिश्रा 2015 से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं।
2008, 2011 और 2013 आईपीएल सीजन में हैट-ट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों मे से एक हैं जिन्होंने आईपीएल मे लसिथ मलिंगा (170 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल करियर में अब तक तीन फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले अमित मिश्रा ने कुल मिलाकर 147 मुक़ाबले खेले हैं और 516.5 ओवर गेंदबाज़ी की है।
इस दौरान अमित मिश्रा 7.35 की इकॉनमी के साथ 157 विकेट लेने में भी सफल हुए हैं। आईपीएल में 1,111 डॉट गेंदों के साथ चौथे सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने वाले अमित मिश्रा 516.5 ओवरों के साथ तीसरे सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं।
#2 पीयूष चावला
आईपीएल 2020 की नीलामी में 6.75 करोड़ की रकम के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बने पीयूष चावला आईपीएल मे दूसरे सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़ने वाले पीयूष चावला ने अपने आईपीएल करियर में 157 मुकाबले खेले हैं और 520.4 ओवर गेंदबाजी की है और 7.82 की इकॉनमी के साथ 150 विकेट लेने मे भी सफल रहे हैं।
#1 हरभजन सिंह
आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने वाले हरभजन सिंह सबसे ज्यादा ओवर करने वाले गेंदबाज भी हैं।
वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर मे 160 मुकाबले खेले हैं और 562.2 ओवर गेंदबाजी की है और 7.05 कि इकॉनमी के साथ 150 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं।
2018 की नीलामी मे चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदे जाने से पहले हरभजन ने आईपीएल का 10 सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए खेला था।
हालाँकि, हरभजन पिछले कुछ वर्षों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नही कर पाए हैं और उन्होंने बहुत सारे विकेट नही लिए हैं लेकिन फिर भी अपने अनुभव का इस्तेमाल कर वह अहम मौकों पर जरूर सफल साबित होते हैं।