क्रिकेट खेलने के लिए केवल प्रतिभा ही सब कुछ नहीं है जो खेल में सफलता प्राप्त करा सकती है। फिटनेस भी एक दूसरा पहलू है जो खिलाड़ी के करियर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देता है।किसी भी खिलाड़ी को अगर क्रिकेट में लंबा खेलना होता है तो फिटनेस एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती है। कई खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिली क्योंकि वे खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि चोटों के कारण ज्यादातर टीम से बाहर रहे। अच्छी क्रिकेट खेलने वाले और कम चोटिल होने वाले खिलाड़ियों को अपने करियर में जरूर सफलता मिलती है।
2008 से चले आ रहे आईपीएल में अब तक सभी फ्रेंचाइजी के लिए कई विदेशी खिलाड़ी खेले हैं परंतु कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो अपने शानदार प्रदर्शन और अच्छी फिटनेस की बदौलत लगातार आईपीएल का हिस्सा बनते रहे।
यह भी पढ़ें - 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद एक भी मुकाबला खेलने का मौका न मिले
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबले खेले हैं।
#3 शेन वॉटसन
2008 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को 2008 में राजस्थान ने $125,000 की रकम के साथ टीम में शामिल किया था।
उन्होंने आईपीएल के पहले ही सीजन में बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया और चार अर्धशतक बनाकर अपनी टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान किया। उन्होंने सीजन में कुल 17 विकेट भी लिए और अपने पहले बारह मैचों में चार मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार जीते और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी अपने नाम किया। इसके बाद साल 2016 और 2017 में वाटसन आरसीबी टीम का हिस्सा रहे और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और वह इस वक़्त चेन्नई के सलामी बल्लेबाज के रूप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
वॉटसन ने तब से लेकर आज तक आईपीएल में कुल 134 मुकाबले खेले हैं और 31.08 की औसत से 3575 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा वॉटसन ने गेंदबाजी में भी 7.98 कि इकॉनमी से 92 विकेट अपने नाम किए हैं।
#2 किरोन पोलार्ड
2010 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने किरोन पोलार्ड ने लगातार मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक भी बार टीम से बाहर नहीं जाने दिया।
ऑल-राउंडर किरोन पोलार्ड ने तब से लेकर अब तक मुंबई के लिए कुल 148 मुकाबले खेले हैं और 28.69 की औसत के साथ 2755 रन बनाने में सफल रहे हैं। गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड ने 8.85 की इकॉनमी के साथ मुंबई के लिए 56 विकेट लिए हैं और फील्डिंग में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
#1 एबी डीविलियर्स
2008 से आईपीएल खेलने वाले डीविलियर्स ने 2008 से लेकर 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेला उसके बाद 2011 में डीविलियर्स आरसीबी टीम का हिस्सा बने और तब से लेकर आज तक आरसीबी के एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं।
2008 से लेकर आज तक डिविलियर्स ने कुल 154 आईपीएल मुकाबले खेले हैं 39.95 की औसत और 151.23 के स्ट्राइक रेट के साथ 4395 रन बनाने में सफल रहे हैं जिसमें 33 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। 154 आईपीएल मुकाबलों के साथ डिविलियर्स किसी भी विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी हैं।