Most Wickets Prediction KKR vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में देश-दुनिया के क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आईपीएल में आज लीग स्टेज का 44वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा । एक तरफ जहां केकेआर को अपने पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं पंजाब किंग्स को पिछले मैच में आरसीबी ने करारी शिकस्त दी थी। अब पंजाब इस मैच में वापसी करना चाहेंगी।
चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं KKR vs PBKS मैच में तीन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी।
3.हर्षित राणा
केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अब तक गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। सीजन-18 में उन्होंने मुल्लांपुर में पंजाब के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए, जिसने पंजाब की पारी को 111 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। पंजाब के टॉप ऑर्डर प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर को हर्षित ने अपना शिकार बनाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सीजन में 8 मैचों में 22.54 की औसत और 9.18 की इकॉनमी रेट से कुल 11 विकेट लिए हैं। अब घरेलू मैदान पर हर्षित अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।
2.युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ मैचों में अपनी फिरकी के जाल में उलझाकर कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर अपने टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने अब तक आठ मैचों में 26.88 की औसत और 9.30 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं। पिछले तीन मैचों में चहल ने 1/36, 2/11 और 4/28 के आंकड़े के साथ विकेट लिए हैं। चहल टूर्नामेंट की शुरुआत में अच्छी लय में नहीं दिख रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में आज चहल केकेआर के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं।
1.वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन में केकेआर के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने आठ मैचों में 20.10 की औसत और सिर्फ़ 6.48 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। मुल्लांपुर में पंजाब के खिलाफ मैच में वरुण ने भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने चार ओवर में 2/21 के आंकड़े के साथ वापसी की, जिसमें जोश इंगलिस और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट शामिल था। हालांकि पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ वह विकेट लेने में असफल रहे। उन्होंने चार ओवर में 0/33 के आंकड़े के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। अब घरेलू मैदान पर वरुण अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे। वह पंजाब किंग्स से अपनी पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेंगे।