3 गेंदबाज जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर खेले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किये 

भुवनेश्वर कुमार और टिम साउदी (Image Credit: Google)
भुवनेश्वर कुमार और टिम साउदी (Image Credit: Google)

इंग्लैंड क्रिकेट की वनडे टीम ने सीजन 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में एक नहीं बहुत सारे रिकॉर्ड्स बनाए। उन्होंने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बना दिए। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि कहीं पहली बार वनडे क्रिकेट में 500 रनों का इतिहास भी ना बन जाए।

Ad

हालांकि इस रिकॉर्ड के लिए क्रिकेट फैन्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन अगर किसी टीम ने 50 ओवर में 498 रन बनाए हैं, तो निश्चित तौर पर विपक्षी टीम के गेंदबाजों का तो बुरा हाल हो गया होगा। ऐसा ही कुछ नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के साथ भी हुआ।

उनके एक गेंदबाज ने 100 से ज्यादा रन खर्च कर दिए, और ये भी एक रिकॉर्ड बन गया। आइए हम आपको दुनिया के तीन ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर खेले गए वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं।

3 गेंदबाज जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर खेले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किये

#3 टिम साउदी बनाम भारत - 105 रन - 2009

टिम साउदी बनाम भारत - 2009 (Image: BCCI/Google)
टिम साउदी बनाम भारत - 2009 (Image: BCCI/Google)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के टीम साउदी हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ एक वनडे मैच में 105 रन खर्च किए थे। यह मैच 8 मार्च 2009 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेला गया था। मैच में टिम साउदी ने 10 ओवर डाले और उसमें 10.50 की इकोनॉमी रेट से 105 रन खर्च कर दिए।

Ad

#2 भुवनेश्वर कुमार बनाम साउथ अफ्रीका - 106 रन - 2015

भुवनेश्वर कुमार बनाम साउथ अफ्रीका - 2015 (Image: BCCI)
भुवनेश्वर कुमार बनाम साउथ अफ्रीका - 2015 (Image: BCCI)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में 106 रन खर्च किए थे। 25 अक्टूबर 2015 को 5 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने कुल 10 ओवर डाले और उसमें 10.60 की इकोनॉमी रेट से 106 रन खर्च कर दिए।

Ad

#1 फिलिप बोइसेवेन बनाम इंग्लैंड - 108 रन - 2022

फिलिप बोइसेवेन बनाम इंग्लैंड - 2022 (Image via Getty)
फिलिप बोइसेवेन बनाम इंग्लैंड - 2022 (Image via Getty)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर नीदरलैंड्स के फिलिप बोइसेवेन (Philippe Boissevain) हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 108 रन खर्च कर दिए। दोनों टीमों के बीच यह मैच 17 जून 2022 को नीदरलैंड्स के आम्सटलवेन (Amstelveen) में खेला गया था। इस मैच में नीदरलैंड्स के गेंदबाज फिलिप बोइसेवेन ने 10 ओवर डाले और उसमें 10.80 की इकोनॉमी से 108 रन खर्च किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications