Bowlers who have Bowled Fastest Ball in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हुआ था। जिसके बाद से इस मेगा इवेंट के इस एडिशन का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है और अपने करीब 3 हफ्ते पूरे करने की तरफ अग्रसर है। इस सीजन लगातार मैचों का सिलसिला जारी है और 6 अप्रैल रविवार तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां कई रोचक मैच खेले गए हैं।
आईपीएल के इस सीजन हर टीम के पास कई खतरनाक स्पीड स्टार गेंदबाज देखने को मिले हैं। जिन्होंने अपनी खास छाप छोड़ी है। इन गेंदबाजों में कुछ ने तो रफ्तार का जबरदस्त नमूना पेश किया है और 150 किमी प्रति घंटे की ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी की है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2025 में अब तक फेंकी है सबसे तेज गेंद।
3.जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स)
इंग्लैंड के स्पीड स्टार जोफ्रा आर्चर की आईपीएल में एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स में घर वापसी हो चुकी है। वो इस बार के सीजन में पिंक आर्मी का हिस्सा हैं। जहां वो शुरुआत में कुछ खास नहीं दिखे। लेकिन पिछले 2 मैच से जोफ्रा अपने वास्तविक रंग में नजर आ रहे हैं। जहां वो रफ्तार से बल्लेबाजों के लिए खौफ बन चुके हैं। जोफ्रा आर्चर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 18वें मैच में एक गेंद तो 151.00 की रफ्तार से डाली। ये गेंद इस सीजन की तीसरी सबसे तेज गेंद है।
2.कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस)
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल के इस सीजन में नई टीम के साथ दिख रहे हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने इंटरनेशनल से लेकर आईपीएल तक में अपनी खतरनाक स्पीड से हैरान किया है। कगिसो रबाडा ने इस सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में जबरदस्त तेज गेंदबाजी की थी। उन्होंने इस मैच में 151.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।
1.लोकी फर्ग्यूसन (पंजाब किंग्स)
आईपीएल के इस सीजन में एक से एक स्पीड स्टार गेंदबाजों में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन का नाम भी शामिल है। इस कीवी खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने शुरुआती मैचों में नहीं खिलाया। लेकिन जैसे ही लोकी फर्ग्यूसन को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने अपनी रफ्तार का जबरदस्त नमूना पेश किया। इस मैच में उन्होंने एक गेंद तो 153.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। वो अब तक के सफर में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं।