Rajasthan Royals Beat Punjab Kings : आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 155 रन ही बना पाई। पंजाब को सीजन की पहली हार मिली है और राजस्थान को दूसरी जीत मिली है। वहीं इस मैच में आखिरी गेंद पर जमकर ड्रामा देखने को मिला।
यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की धुआंधार पारी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने काफी जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 89 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं कप्तान संजू सैमसन भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 25 गेंद पर 6 चौके की मदद से 38 रन बनाए। पिछले मुकाबले में विस्फोटक पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को जिताने वाले नितीश राणा इस मुकाबले में फ्लॉप रहे। वो 7 गेंद पर 2 चौके की मदद से 12 रन ही बना सके।
हालांकि रियान पराग ने आखिर में विस्फोटक पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने मात्र 25 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स की तरफ से लोकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में पंजाब किंग्स की तोड़ी कमर
टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में उन्हें दो बड़े झटके दे दिए। आर्चर ने पहली ही गेंद पर युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या को बोल्ड कर दिया जो खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर को भी पवेलियन की राह दिखा दी। पंजाब के लिए यह बड़ा झटका था। प्रभसिमरन सिंह 17 और मार्कस स्टोइनिस 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आखिरी गेंद पर जमकर देखने को मिला ड्रामा
इसके बाद नेहाल वाढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला। वाढेरा ने 41 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि मैक्सवेल ने 21 गेंद पर 30 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स के जीत की उम्मीद खत्म हो गई। जोफ्रा आर्चर ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। मुकाबले की आखिरी गेंद पर थोड़ा ड्रामा भी देखने को मिला। राजस्थान ने जीत तो हासिल कर ली लेकिन अंपायर चेक करने लगे कि राजस्थान के निर्धारित फील्डर 30 यार्ड सर्कल के अंदर थे या नहीं। इसको लेकर काफी देर तक मैच रुका रहा। हालांकि बाद में राजस्थान रॉयल्स को सही माना गया।