आईपीएल (IPL) जैसी टी20 लीग में हमेशा से बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। इसमें सभी बल्लेबाजों के बीच एक होड़ सी लगी होती है ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की। इसी के चलते आईपीएल में चौकों-छक्कों की बरसात हर मैच के दौरान देखने को मिलती है। आईपीएल के हर मैच में सबसे कठिन परीक्षा गेंदबाजों की मानी जाती है। जिनको मैच के दौरान अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालने के साथ ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंदें बल्लेबाजों को खिलानी होती हैं।
ये काम किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है। क्योंकि टी20 फॉर्मेट में एक बल्लेबाज जितनी ज्यादा डॉट गेंदें खेलता है उससे उसकी पूरी टीम पर दबाव बढ़ता चला जाता है। आईपीएल में ऐसे कई गेंदबाज हैं जो इस तरह की गेंदबाजी करने में निपुण हो चुके हैं। इतना ही नहीं कुछ गेंदबाजों ने तो आईपीएल में 20वां ओवर विकेट मेडन डालने का कारनमा भी किया हुआ है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 गेंदबाजों के बारे में जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल में 20वां ओवर विकेट मेडन डाला है।
3 गेंदबाज जिन्होंने IPL में पारी का 20वां ओवर विकेट मेडन डाला
#1 लसिथ मलिंगा (बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009)
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। अपने 9 सालों के आईपीएल करियर में मलिंगा ने मुंबई के लिए खेलते हुए 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए थे। आपको बता दें, मलिंगा पहले गेंदबाज थे जिन्होंने आईपीएल में 20वां ओवर विकेट मेडन डाला था।
मलिंगा ने ये कारनामा 2009 में डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध किया था। आईपीएल के तीसरे सत्र का 12वां मुकाबला डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। मैच में डेक्कन चार्जर्स की पारी का 20वां ओवर मलिंगा डालने आए थे, जिन्होंने इस ओवर में बिना कोई रन दिए फिडेल एडवर्ड्स और रवि तेजा का विकेट चटकाया था। इस मुकाबले में मलिंगा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये थे।
#2 जयदेव उनादकट (बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2017)
आईपीएल 2017 के 44वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से मात दी थी। इस मैच में पुणे के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। मैच में उनादकट ने चार ओवरों में 30 रन देते हुए पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हैदराबाद की पारी का 20वां ओवर उनादकट से करवाया था, जिसमें उन्होंने हैट्रिक लेते हुए पूरा ओवर मेडन डाला था। अपनी हैट्रिक में उनादकट ने बिपुल शर्मा, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार के विकेट हासिल किए थे। उनादकट को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।
#3 उमरान मलिक (बनाम पंजाब किंग्स, 2022)
आईपीएल के 15वें सीजन के 28वें मैच में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं। इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेटों पराजित किया था। आपको बता दें, इस मैच में हैदराबाद की ओर से उमरान मालिक ने अपने चार ओवर के स्पेल में विकेट मेडन ओवर डालते हुए 4 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 28 रन खर्च किए थे। मलिक का ये विकेट मेडन ओवर पंजाब की पारी के दौरान 20वें ओवर के रूप में आया था। इस ओवर में मलिक ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट चटकाए थे, जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में भी गिरा था।