Players Who Should Replace Lockie Ferguson In PBKS : चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड को 19 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है और फर्ग्युसन उससे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अगर लोकी फर्ग्युसन की इंजरी ज्यादा गहरी हुई तो फिर वो आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं।
आईपीएल में लोकी फर्ग्युसन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं। फर्ग्युसन को 2 करोड़ की रकम में पंजाब किंग्स ने खरीदा था। अगर वो आईपीएल से बाहर होते हैं तो फिर टीम को बड़ा झटका लग सकता है। आइए जानते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें लोकी फर्ग्युसन के आईपीएल 2025 से बाहर होने पर पंजाब किंग्स टीम में उनकी जगह शामिल किया जाना चाहिए।
3.मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वो कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए इनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल मिलाकर 57 मैच खेले हैं और इस दौरान 61 विकेट चटकाए हैं। आखिरी बार वो आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ ही खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि फर्ग्युसन के बाहर होने पर पंजाब की टीम को उन्हें स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहिए।
2.काइले जैमिसन
काइले जैमिसन भी न्यूजीलैंड के जबरदस्त गेंदबाज हैं। आईपीएल ऑक्शन के दौरान वो भी अनसोल्ड रहे थे। अगर लोकी फर्ग्युसन आईपीएल से बाहर होते हैं तो फिर जैमिसन भी पंजाब किंग्स स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं। काइले जैमिसन को लोकी फर्ग्युसन के बाहर होने पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड में भी शामिल किया गया है।
1.शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि इसके बाद शार्दुल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने रणजी समेत हर एक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और इसी वजह से उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी आईपीएल टीम में मौका मिलने के चांस बढ़ गए हैं। वो एक बेहतरीन विकल्प पंजाब किंग्स के लिए हो सकते हैं।