Big Blow To New Zealand Team Before Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेलना था। उन्हें 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना था। हालांकि इससे पहले ही लोकी फर्ग्युसन चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इससे कीवी टीम के ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। उनकी जगह पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइले जैमिसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड का दूसरा खिलाड़ी हुआ इंजरी का शिकार
न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंजरी से जूझ रही थी। उनके प्रमुख गेंदबाज बेन सियर्स चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब लोकी फर्ग्युसन के रूप में उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। बेन सियर्स की जगह जैकब डफी को स्क्वाड में शामिल किया गया था। वहीं लोकी फर्ग्युसन के बाहर होने पर काइले जैमिसन टीम में आए हैं।
काइले जैमिसन की अगर बात करें तो उनके पास काफी अच्छा अनुभव है। वो 45 मैच अभी तक न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं। जब भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, तब जैमिसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि सितंबर 2023 के बाद से उन्होंने कीवी टीम के लिए कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। अब देखने वाली बात होगी कि इसका असर चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिलता है या नहीं।
आपको बता दें कि कई सारी टीमें ऐसी हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही हैं। लगभग हर एक टीम अपने चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशान है। ऑस्ट्रेलिया के तो लगभग आधे खिलाड़ी ही बाहर हो गए। टीम इंडिया से भी जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का फाइनल स्क्वाड अब इस प्रकार है
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइले जैमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ राउरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग।