3 गेंदबाज जिनकी गेंदबाजी के दौरान IPL में बल्लेबाजों ने सबसे अधिक छक्के मारे हैं 

अमित मिश्रा और पीयूष चावला
अमित मिश्रा और पीयूष चावला

#2 अमित मिश्रा (171)

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

अमित मिश्रा का आईपीएल करियर शुरुआती सीजन में काफी अच्छा रहा था। 2013 के बाद से उनके इकॉनमी रेट में काफी बढ़ोतरी देखी गई है, जो कि उन्हें इस लिस्ट का दूसरा सबसे ज्यादा छक्के लगवाने वाला गेंदबाज बनने की मुख्य वजह बताता है। वे अपने आईपीएल करियर में गेंदबाजी करते हुए कुल 171 छक्के लगवा चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 150 मैच खेलते हुए 7.34 से इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 160 विकेट हासिल किए है। पिछले सीजन मिश्रा चोट की वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने मात्र तीन मैच खेलते हुए 7.20 की इकॉनमी से कुल 3 विकेट ही हासिल किए थे।

#1 पीयूष चावला (181)

पीयूष चावला
पीयूष चावला

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने को तैयार लेग स्पिनर पीयूष चावला इस लीग के काफी पुराने गेंदबाज हैं और जब आप लगातार खेलते हैं तो कई बार आप बल्लेबाजों के लिए अंजान नहीं रहते हैं। चावला ने आईपीएल में सबसे ज्यादा सफलता केकेआर के लिए खेलते हुए हासिल की थी। हालांकि इस गेंदबाज के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा खाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पीयूष ने आईपीएल में 164 मैच खेले हैं और इस दौरान उनकी गेंदबाजी में 181 बार बल्लेबाजों ने छक्के मारने में कामयाबी हासिल की है।

Quick Links