T20 क्रिकेट ज्यादातर दर्शकों को इसलिए पसंद आता है क्योंकि इसमें बल्लेबाज ताबड़तोड़ छक्के और चौके लगाते हैं। टीमें कम टाइम में बड़ा स्कोर बनाती हैं और दर्शकों को यही तो चाहिए होता है। वहीं एक टी-20 क्रिकेट टीम के नजरिए से देखें तो उनके लिए एक बढ़िया और सफल गेंदबाज की भूमिका काफी अहम होती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि गेंदबाज ही विरोधी टीम के बल्लेबाजों की रन गति को रोक सकते हैं, उनके विकेट ले सकते हैं और अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। इस वजह से टी-20 फॉर्मेट सिर्फ बल्लेबाजों का नहीं बल्कि गेंदबाजों का भी पसंदीदा गेम है। हम आपको इस आर्टिकल में दुनिया के ऐसे 3 गेंदबाजों के नाम बताएंगे, जिन्होंने टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का कारनामा किया है।
3 गेंदबाज जिन्होंने सबसे कम टी20 मैचों में 200 विकेट चटकाए
#3 कगिसो रबाडा - साउथ अफ्रीका - 146 मैच
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने यह रिकॉर्ड IPL 2022 के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए बनाया है। रबाडा हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर हैं। उन्होंने दुनिया भर में खेले जाने वाले सभी टी-20 मैचों को मिलाकर 146 मैचों में 200 विकेट लेने का काम किया है। रबाडा ने अभी तक कुल 146 मैचों में 21.18 की औसत और 7.92 की इकॉनमी रेट से 201 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 21 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है।
#2 सईद अजमल - पाकिस्तान - 139 मैच
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल (Saeed Ajmal) दुनिया के ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे कम मैचों में 200 टी20 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने 139 मैचों में 200 विकेट लिए थे। सईद अजमल के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 195 मैचों में 17.36 की औसत और 6.50 की इकॉनमी रेट से कुल 271 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 14 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है।
#1 राशिद खान - अफगानिस्तान - 134 मैच
अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का काम किया है। उन्होंने सिर्फ 134 मैचों में ही यह रिकॉर्ड बना दिया था। राशिद के ओवरऑल करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने 323 टी20 मैचों में 17.54 की औसत और 6.36 की इकॉनमी रेट से कुल 450 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा है।