#2 देवेंद्र बिशू (10/174), बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में खेले गए डे-नाईट टेस्ट में वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर बिशू ने शानदार गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी और बड़ा स्कोर खड़ा किया था। बिशू पहली पारी में मात्र दो विकेट ही ले पाए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बिशू ने इस मैच में कुल 10 विकेट हासिल किये थे। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी।
#1 पैट कमिंस (10/62), बनाम श्रीलंका
विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कई सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कमिंस की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत उनका नियंत्रण है। कमिंस के नाम डे-नाईट टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज हैं। 2019 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाईट टेस्ट में कमिंस ने पहली पारी में चार तथा दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किये थे और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। कमिंस ने इस मैच में 62 रन खर्च करते हुए कुल 10 विकेट अपने नाम किये थे।