Fastest 50 wickets in ODI for England: क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड की टीम इस वक्त आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में करो या मरो की स्थिति में फंसी हुई है। उन्हें पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने के बाद अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर मैच में जीत हासिल करनी है। इसी बीच उनका अफगानिस्तान से अहम मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं है।
इंग्लिश टीम के लिए इस अहम मैच में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक खास रिकॉर्ड को अंजाम दिया। जोफ्रा ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को बड़ा झटका दिया है और इस दौरान उन्होंने पहला विकेट अपने नाम करते ही अपने 50 वनडे विकेट पूरे किए। जोफ्रा आर्चर इन 50 विकेट के साथ ही सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 इंग्लिश गेंदबाज जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 50 विकेट झटके।
3.स्टीव हार्मिसन- 32 मैच
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का इंग्लैंड की टीम में ज्यादा लंबा करियर नहीं रहा है। लेकिन इस गेंदबाज ने छोटे से करियर के दौरान कई मौकों पर कमाल का प्रदर्शन किया है। स्टीव हार्मिसन ने इंग्लैंड के लिए ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं। लेकिन उन्होंने वनडे में खास रिकॉर्ड बनाया है। वो अपने 32 वनडे मैचों में ही 50 विकेट लेने में सफल रहे। हार्मिसन ने अपने करियर में कुल 58 मैचों में 76 विकेट झटके।
2.जेम्स एंडरसन- 31 मैच
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक रहे जेम्स एंडरसन किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तो विकेट का बहुत बड़ा अंबार लगाया है। तो साथ ही जेम्स एंडरसन का वनडे में भी कमाल देखने को मिला है। जेम्स एंडरसन ने वनडे फॉर्मेट में अपने 50 विकेट सिर्फ 31 मैचों में पूरे कर दिए थे। उन्होंने अपने वनडे करियर में इंग्लैंड के लिए 194 मैच खेले जिसमें वो 269 विकेट लेने में सफल रहे।
1.जोफ्रा आर्चर- 30 मैच
इंग्लैंड के स्पीड स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक बार फिर से वापसी कर चुके हैं। वो पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के स्ट्राइक गेंदबाज बन चुके हैं जो कमाल पर कमाल करते जा रहे हैं। जोफ्रा आर्चर ने वनडे में अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है और वो इंग्लैंड टीम के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने सिर्फ 30 वनडे मैचों में विकेट की फिफ्टी पूरी कर सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।