3 गेंदबाज जिन्होंने एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डाली 

डेल स्टेन ने लीग में अपनी तेजी से बल्लेबाजों को परेशानी में डाला
डेल स्टेन ने लीग में अपनी तेजी से बल्लेबाजों को परेशानी में डाला

#2 लसिथ मलिंगा (195), 2011

लसिथ मलिंगा विकेटों के मामले में लीग के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं
लसिथ मलिंगा विकेटों के मामले में लीग के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं

आईपीएल में दिग्गज लसिथ मलिंगा केवल मुंबई इंडियंस के लिए खेले और अपना एक अलग मुकाम बनाया। मलिंगा ने जब से आईपीएल में खेलना शुरू किया तब से मुंबई की कामयाबी में अहम रोल निभाया था। मलिंगा के सामने बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी रन बनाने में संघर्ष करते हुए नजर आए। आईपीएल 2011 में मलिंगा ने कमाल की गेंदबाजी की थी और उस सीजन मलिंगा ने 16 मैचों 195 डॉट गेंदें डाली थी। मलिंगा ने कुल 63 ओवर फेंके थे और उन्होंने 28 विकेट भी लिए थे।

#1 डेल स्टेन (219), 2013

डेल स्टेन
डेल स्टेन

डेल स्टेन किसी भी बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाने की काबिलियत रखते थे। आईपीएल 2013 में स्टेन ने कमाल की गेंदबाजी की थी और उस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले 17 मैचों में उन्होंने 219 डॉट गेंदें डाली थी। स्टेन आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डालने के मामले में नंबर एक पर हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़