#2 जोश हेजलवुड (32)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी सटीक लाइन और स्विंग से परेशान करते है और उनका विकेट निकालते हैं। गुलाबी गेंद से हेजलवुड और भी खतरनाक हो जाते हैं। डे-नाईट टेस्ट में गुलाबी गेंद से अतिरिक्त स्विंग मिलने के कारण हेजलवुड के सामने बल्लेबाज के पास गलती करने का मौका ज्यादा नहीं होता है। हेजलवुड ने 7 डे-नाईट टेस्ट मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं और वह डे-नाईट टेस्ट मैचों में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।
#1 मिचेल स्टार्क (46)
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज और विश्व के सबसे बेहतरीन टेस्ट गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क को गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करना काफी रास आता है । स्टार्क के नाम 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 48 विकेट दर्ज हैं और उन्होंने 3 बार पांच विकेट भी लिए हैं। गुलाबी गेंद से स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 97 रन देकर 9 विकेट लेना है। स्टार्क इस समय उस लय में नहीं हैं, जिसके लिए वो जाने जाते है और पिछले कुछ समय से विकेट लेने में असफल भी रहे हैं।