#2 जैक लीच (28 विकेट)
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच के द्वारा इस साल अभी तक टेस्ट प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। पिछले साल श्रीलंका और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली हैं, जहां उन्होंने बहुत ही समझदारी के साथ गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए। लीच ने स्पिन की मददगार विकेटों पर काफी फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों को भी परेशान किया था। हालाँकि ऋषभ पंत ने उन्हें टारगेट कर बड़े शॉट लगाए थे लेकिन उन्होंने इसका असर अन्य मैचों में अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया। लीच ने इस साल अभी 6 मैचों की 11 पारियों में 28 विकेट हासिल किये।
#1 रविचंद्रन अश्विन (34 विकेट)
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर इस साल अभी तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में उलझाए रखा और पूरी सीरीज में भारत के लिए सफलता दिलाते रहे। अश्विन ने भारत के लिए इस साल अभी तक 5 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 34 विकेट हासिल किये हैं। अश्विन का अभी तक एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9 विकेट लेकर 207 रन देना है।