किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल की आईपीएल नीलामी के पहले कुछ बड़े फैसले लिए जहां पर उन्होंने पिछले साल उनकी टीम के कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन को ट्रेड विंडो के जरिए दिल्ली कैपिटल्स को सौंप दिया। टीम ने इस साल होने वाले आईपीएल के लिए कप्तानी युवा खिलाड़ी केएल राहुल को सौंप दी है और ऐसे में टीम इस साल अपने नए कप्तान से कुछ बड़ा उम्मीद करने की कोशिश जरूर करेगी।
मैक्सवेल जैसे टी-20 के बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि टीम अभी भी अपने गेंदबाजों को लेकर चिंतित होगी क्योंकि मोहम्मद शमी के अलावा टीम में कोई भी बहुत अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद नहीं है। किंग्स इलेवन पंजाब हमेशा अपने गेंदबाजों को लेकर परेशान रहते हैं और ऐसे में दूसरे बल्लेबाजों ने कई सीजन से इस टीम के गेंदबाजी का काफी फायदा उठाया है।
हालांकि भले इस टीम की गेंदबाजी उतनी अच्छी ना हो लेकिन दूसरी टीमों के कई ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए कई विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़े: 3 विकेटकीपर बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया है
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं:
#3 ड्वेन ब्रावो
2008 से लेकर आज तक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस टीम का हिस्सा रहने वाले ड्वेन ब्रावो ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए कुल 16 मुकाबलों में 15 पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने कुल 51 ओवर गेंदबाजी की है और 7.60 की इकॉनमी के साथ 388 रन देकर 22 सफलताएं अपने नाम की है।
ब्रावो का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 22 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। ब्रावो का रिकॉर्ड पंजाब के खिलाफ काफी अच्छा है और आगामी आईपीएल में वह अपने इन आंकड़ों को और अच्छा करना चाहेंगे।
#2 सुनील नारेन
2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए अपना पहला मुकाबला खेलने वाले सुनील नारेन ने तब से लेकर आज तक कोलकाता के लिए बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की है। इसके अलावा उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए खेलते हुए कुछ विस्फोटक पारियां भी खेली हैं।
सुनील ने 17 पारियों में पंजाब के खिलाफ 65 ओवर गेंदबाजी की है जहां पर उन्होंने 6.98 की इकॉनमी के साथ 454 रन दिए हैं और 26 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 19 रन देकर पांच विकेट लेना सुनील नारेन का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गेंदबाज़ी का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है।
#1 उमेश यादव
2012 से लेकर दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहने वाले उमेश यादव ने तब से लेकर आज तक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कुल 18 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 68 ओवर गेंदबाजी की है और 7.44 की इकॉनमी के साथ 506 रन देकर 29 विकेट अपने नाम किए हैं। उमेश यादव किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।