Hardik Pandya Make Big Record: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में दोनों ही टीमों के बीच जारी जंग में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी की। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर शुरुआत से ही दबाव बनाया। जिसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की।
भारत के इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तान की पारी में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को आउट करने के साथ ही साउद शकील को भी चलता किया। हार्दिक ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का जलवा जारी रखा और वो आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट।
3.आशीष नेहरा (भारत)- 10 विकेट
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अपने समय के एक बढ़िया विकेट टेकर गेंदबाज थे। भारत के इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने आईसीसी के टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अक्सर ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से वो अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट्स के मैचों में 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
2.मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-11 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के स्पीड स्टार मिचेल स्टार्क इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन ये गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज रहा है। मिचेल स्टार्क ने आईसीसी इवेंट्स में अपनी गेंदबाजी से हमेशा ही तहलका मचाया है। जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की है। मिचेल स्टार्क ने आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर में 11 विकेट झटके हैं। वो इस टीम के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
1.हार्दिक पांड्या (भारत)- 15 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी तो हर कोई जानता है। इस खिलाड़ी ने बल्ले के साथ ही अपनी गेंदबाजी से भी खूब कमाल दिखाया है। अपनी मध्यम गति गेंदबाजी से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा पाकिस्तान को परेशान किया है। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में हार्दिक ने कमाल की गेंदबाजी की है। वो आईसीसी टूर्नामेंट्स में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 15 विकेट ले चुके हैं।