#2 पियूष चावला
इस साल की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बनने वाले पियूष चावला ने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेला था। इस दौरान दोनों टीमों के लिए खेलते हुए पियूष ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुल 17 मुकाबले खेले थे। जहां पर उन्होंने 61.2 ओवर गेंदबाजी की थी और इस दौरान 7.07 की इकॉनमी के साथ 434 रन देकर 20 विकेट अपने नाम किए। पियूष का गेंदबाजी का सबसे बेहतरीन आंकड़ा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट झटकना है।
#1 अमित मिश्रा
2008 से लेकर आज तक डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और अब दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए आईपीएल खेलने वाले अमित मिश्रा ने कुल मिलाकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 70 ओवर गेंदबाजी की है। इस दौरान 690 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ अमित मिश्रा ने 483 रन दिए हैं और 30 विकेट झटकने में सफल रहे हैं।
अमित मिश्रा ने राजस्थान के खिलाफ एक मेडन ओवर भी डाला है और 17 रन देकर तीन विकेट झटकना मिश्रा का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड है।