3 गेंदबाज जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट दर्ज हैं

इन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा
इन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा

5 साल के लंबे अंतराल के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की वापसी हो रही है, जिसके मुख्य मुकाबले 23 अक्टूबर 2021 से यूएई में खेले जाने हैं। टी20 क्रिकेट, खेल का सबसे लोकप्रिय प्रारूप है और दर्शकों के मनोरंजन का सबसे बड़ा स्रोत भी है। इस प्रारूप में मुकाबले काफी रोमांचक देखने को मिलते हैं और मैचों में हमें चौके छक्के की खूब बरसात होती नजर आती है। 2007 में सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप आयोजित हुआ था जिसे भारत (Indian Cricket Team) ने जीता था और तब से लेकर अब तक कुल 6 वर्ल्ड कप आयोजित हो चुके हैं।

वैसे तो टी20 बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, मगर गेंदबाजों की भूमिका को किसी भी मायने में कम नहीं आंका जा सकता है। गेंदबाजों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वे विपक्षी टीम को कम से कम स्कोर पर रोके या फिर अपनी टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य का बचाव करें। वर्ल्ड कप के इतिहास में कई बेहतरीन गेंदबाज खेले हैं और विकेट लेने के मामले में भी आगे रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट दर्ज हैं।

3 गेंदबाज जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट दर्ज हैं

#3 सईद अजमल (36)

सईद अजमल टी20 के एक खतरनाक गेंदबाज थे
सईद अजमल टी20 के एक खतरनाक गेंदबाज थे

सईद अजमल को विश्व के सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता था। उन्होंने तीनों ही प्रारूप में पाकिस्तान की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है और कई मैच जिताऊ परफॉर्मेंस भी दिए । सईद अजमल एक बेहद चतुर गेंदबाज थे और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को कई मुकाबले जिताए हैं।

उन्होंने टी0 विश्व कप में खेले गए 23 मुकाबलों में 6.79 की इकॉनमी से 36 विकेट चटकाए हैं और इस सूची में तीसरे पायदान पर आते हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट लेना रहा।

#2 लसिथ मलिंगा (38)

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा टी20 के सबसे विशेषज्ञ गेंदबाजों में से एक थे, जब वे अपने करियर के चरम पर थे तब किसी भी बल्लेबाज के लिए उनकी गेंदें खेलना बेहद कठिन कार्य होता था। उनकी सनसनाती यॉर्कर्स के आगे बल्लेबाज असहज नजर आते थे और उनकी गेंदबाजी को लेकर बल्लेबाजों के मन में डर की भावना उत्पन्न हो जाती थी।

लसिथ मलिंगा ने टी20 विश्व कप में खेले गए 31 मुकाबलों में 38 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/31 का है। उन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को 2014 विश्वकप का खिताब भी जितवाया था। उनके जैसा गेंदबाज शायद ही हमें दोबारा देखने को मिले।

#1 शाहिद अफरीदी (39)

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे। वे एक संपूर्ण हरफनमौला खिलाड़ी थे, जिन्होंने हर प्रारूप में पाकिस्तानी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अफरीदी एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज तो थे ही साथ ही साथ एक बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज भी थे। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की कई वर्षो तक कप्तानी भी की है।

शाहिद अफरीदी के नाम 34 मुकाबलों में 6.71 की इकॉनमी के साथ 39 विकेट दर्ज हैं और वे टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना गेंदबाजों के लिए एक मुश्किल काम होने वाला है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़