3.रजत भाटिया
37 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रजत भाटिया काफी अनुभवी खिलाड़ी थे। वे काफी स्मार्ट क्रिकेट खेलते थे और 7 से 15 ओवर के बीच रनों के बहाव को रोकते हुए अहम विकेट निकालना उनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत थी। वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई अहम पारियां खेली थी। रजत भाटिया हर तरह की गेंदबाजी करते थे। वो कटर डालते थे, स्लोअर बॉल करते थे और गेंद को रिवर्स स्विंग भी करा लेते थे।
आइपीएल के पहले सीजन में रजत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद अगले कुछ सीजन वो कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से भी खेले। रजत भाटिया ने 95 आईपीएल मैचों में 71 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.41 का था। जिन परिस्थितियों में वो गेंदबाजी करने के लिए आते थे उस हालात में ऐसी किफायती गेंदबाजी काबिलेतारीफ है।
वहीं बल्लेबाजी में भी भाटिया ने अच्छे हाथ दिखाए। 95 मुकाबलों में उन्होंने 342 रन बनाए। रजत भाटिया को सभी कप्तान पसंद करते थे, क्योंकि अपनी विविधता भरी गेंदबाजी की वजह से उनके अंदर मैच का रुख पलटने की क्षमता थी।