3 IPL Captains With Highest Score: आईपीएल का 18वां सीजन पूरा होने को है और अब प्लेऑफ मैचों की शुरुआत 29 मई से होने वाली है। इस सीजन का अंतिम लीग मैच काफी चर्चा में रहा, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना सबसे बड़ा रन चेज करते हुए जीत दर्ज की। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी शतक बनाकर सुर्खियां बटोरी। पंत का बल्ला पूरे सीजन ज्यादातर मैचों में खामोश रहा था और उन पर काफी सवाल भी उठ रहे थे लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ नंबर 3 पर आकर उन्होंने धमाल मचाया और 61 गेंदों में 118 रनों की नाबाद पारी खेली।अपनी बेहतरीन पारी के दम पर ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है, जिन्होंने कप्तान रहते आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 कप्तानों का जिक्र करने जा रहे हैं।3. वीरेंद्र सहवाग (119 रन) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2011आईपीएल 2011 के 46वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग का बल्ला खूब चला था और उन्होंने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। डेक्कन चार्जर्स के द्वारा दिए गए 176 रन के टारगेट को चेज करते हुए दिल्ली की टीम ने एक ओवर शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली थी। इस दौरान सहवाग ने 56 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और छह छक्के शामिल रहे थे।2. डेविड वॉर्नर (126) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2017इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं। वॉर्नर ने आईपीएल 2017 के 37वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी और बेहतरीन शतक जड़ा था। उन्होंने 59 गेंदों में 126 रन बनाए थे, जिसकी मदद से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 209/3 का स्कोर बनाने में सफल रही थी। जवाब में केकेआर पूरे ओवर खेलकर 161/7 का स्कोर ही बना पाई थी और हैदराबाद को 48 रनों से जीत मिली थी।1. केएल राहुल (132*) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2020आईपीएल 2025 के छठे मैच में किंग्स XI पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया था। राहुल ने 69 गेंदों में 14 चौके और सात छक्के की मदद से 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी पारी की मदद से पंजाब ने 3 विकेट खोकर 206 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 17 ओवर में ही 109 के स्कोर पर ढेर हो गई थी।